नाम से ही स्पष्ट है एक ऐसा दरवाजा जिससे होकर भुगतान होता हो। इस डिजिटल युग में हमारे जरुरत की सारी वस्तुए और सेवाएं इंटरनेट पर मौजूद है , और हर व्यापारी अपना खुद का वेबसाइट, ई-कॉमर्स बाजार बनवाने को व्याकुल है। इस तरह सारा व्यवसाय इन्टरनेट पर स्थानांतरित हो रहा है। अब वेबसाइट के माध्यम से बिक्री होना एक सामान्य घटना हो चुकी है। अब इन सामानो की बिक्री का पैसा व्यापारी के पास सरलता से, बिना जालसाजी के, सुरक्षित तरीके से लाने की जिम्मेदारी पेमेन्ट गेटवे की होती है। यह ग्राहको के आनलाइन खरीदारी के दौरान उसके बैंक खाते और व्यापारी के बैंक खाते के बीच एक सुरक्षित सेतु का कार्य करता है। Payment Gateway एक ऐसी Service को कहते है जिसमे Customer द्वारा किसी भी Online Store को Credit Card या Debit Card के द्वारा Payment किया जाता है और वह Payment उस Online Store के बैंक खाते में सीधे पहुंच जाता है। Payment Gateway व्यापारियों और ग्राहकों के बीच एक तीसरा अदृश्य शक्ति होती है जो ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रूप से लेता है और इसे व्यापारियों के बैंक खाते में भेजता ...
दोस्तो, मार्केटिंग के प्रकार के इस सीरीज के मेरे पिछले लेख मे आपने पढा - वर्ड-ऑफ़-माउथ मार्केटिंग (WOM) क्या है?( word of mouth Marketing) , जो कि दुनिया की सबसे पुरानी मार्केटिंग पद्धति के ऊपर है, जिसके अन्तर्गत हमे जो भी वस्तु या सेवा अच्छी लगती है, हम उन वस्तु या सेवा की तारीफ दूसरो से करते है, और औरो को उस वस्तु या सेवा को अपनाने को प्रोत्साहित भी करते है । अब आज इसी का डिजिटल संस्करण है- एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिँग क्या होता है ? WOM मार्केटिंग के अंतर्गत हमें जो भी वस्तु या सेवा पसंद आती थी , उसको हम अपने रिस्तेदारो को बताते थे , और हमारे रिस्तेदार जब भी किसी वस्तु या सेवा की खरीदारी करने जाते थे तो उस वस्तु या सेवा के विषय में जो भी जानकार रिस्तेदार होते थे , उससे पूछते थे , और पूछने के बाद बताये गए वस्तु या सेवा की खरीदारी करते थे। हमारे पिछली पीढ़ी तक हमारा परिवार संयुक्त परिवार होता था , और हम ज्यादा समय अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और अपने परिवार के साथ बिताते थे , इसलिए उक्त माहौल में WOM मार्केटिंग ज्यादा सफल था। लेकिन अब हम संयुक्त परिव...