एकाउंटिंग फिल्ड मे कैरियर( Accountant kaise bane)

यदि आपकी रुचि कामर्स विषय मे है , और आप इस फील्ड मे कैरियर बनाना चाहते है , तो यह लेख आपके लिए है। वैसे केरियर के लिहाज से इस क्षेत्र मे अपार संभावना है। केरियर के हिसाब से इस फील्ड मे सबसे पहले आता है, एकाउंटेंट बनना । Accountant व्यवसाय का वह धूरी होता हैं, जिसपर से गुजर कर व्यवसाय का हर कार्य होता है। और यह एक ऐसा कार्य है जिसका कार्य क्षेत्र समस्त विश्व है, आज के समय मे आप घर बैठे दुनिया के किसी भी भाग का एकाउंट्स का कार्य आप कही से भी कर सकते है। अकाउंटेंट कैसे बनें: आपके लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका ( How to be an Accountant) अकाउंटेंट बनना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन पुरस्कृत करियर विकल्प हो सकता है। यह भूमिका किसी भी संगठन की रीढ़ मानी जाती है क्योंकि यह वित्तीय स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण होती है। Accountant व्यवसाय का वह धूरी होता हैं, जिसके यहाँ से गुजर कर व्यवसाय का प्रत्येक कार्य होता है, और वह इन सब का डाटा रखता है, उसका निष्कर्ष निकाल कर, व्यवसाय प्रबंधक के सामने व्यवसाय की वर्तमान स्थिति का विवरण दरशाता है। और उक्त डाटा के आधार पर व्यवसाय के भवि...