दोस्तों , हमें अपने स्कूल , कॉलेज की किताबो में जो एकाउंटिंग पढ़ाया गया है उसे मैन्युअली एकाउंटिंग वर्क कहते है , हम जब अपने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत करते है , तब हमें पता चलता है आज का युग कंप्यूटर का है और चारो और एकाउंटिंग कंप्यूटर पे हो रही है , कंप्यूटर पर एकाउंटिंग के लिए तमाम तरह के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। (कंप्यूटर टैली नोट्स इन हिंदी , टैली का लाभ , टैली का फुल फॉर्म इन हिंदी , टैली कोर्स के फायदे ) हर व्यापारी या कंपनी अपनी जरुरत के मुताबिक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर चुनती है , कुछ बड़ी कम्पनिया तो अपनी जरुरत के हिसाब से एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर बनवाती है और उसी को काम पर लेती है। अब आप हैरान होंगे , इतनी पढाई करने के बाद जब मार्किट में नौकरी या व्यवसाय करने निकले तो ये नए आफत कौन से आ गए ?, आज के दौर में आप यदि एकाउंटिंग वर्क करना चाहते है , तो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर एकाउंटिंग कैसे होता हे यह आपको पता होना चाहिए , अब प्रश्न उठता है की हम कौन से कंप्यूटर एकाउंटिंग को सीखे और शुरुआत करे ? आज के दौर में सबसे Popular और सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला सॉफ्टवेयर है - Tally ERP 9. या Tally