क्या होता है-E-Invoice जीएसटी Council ने अपने 35 वी बैठक मे यह निश्चित किया कि कुछ खास व्यापारी जिनका वार्षिक Turnover एक निश्चित सीमा से अधिक है, वो व्यापारी अपने Sales invoice का जीएसटी पोर्टल पर सूचनार्थ विवरण देंगे, इसके लिए जीएसटी विभाग ने एक ऐसा Electronic System develop किया है जिससे व्यापारी अपने Accounting Software को जीएसटी पोर्टल से कनेक्ट कर के अपने Sales Invoice, Debit Note, Credit Note की सूचना दे सकता है। इस विवरण को देने के बाद जीएसटी पोर्टल उस Invoice के लिए एक IRN NUMBER Generate करती है तथा एक QR Code भी Generate करती हैं, उस QR Code को आपका Accounting Software आपके उपरोक्त Invoice के PRINT मे जोड़ देता है। अब जब आप अपने Invoice का प्रिंट लेंगे, तब आपको अपने Invoice मे QR Code भी नजर आएगा, इसे ही E-Invoice कहते हैं। अब चूँकि E-Invoice में क्रेता व विक्रेता दोनों पक्षों के GST Number दर्ज करना पड़ता है इसलिए यह सिर्फ Registered व्यापारी के बीच बने हुए Invoice के लिए ही उपलब्ध है, आप unregistered व्यापारी का E-Invoice नहीं बना सकते हैं, उसके लिए आपका Simple Invoic