Amazon पर Business Accounts कैसे बनाए ( How to make business account in Amazon )
दोस्तों, दिवाली पर लगभग सभी कम्पनी अपने ऑफिस स्टाफ के लिए गिफ्ट आइटम खरीदते है। और उन्हें गिफ्ट देते है , दिवाली आते ही सभी आइटम के सेल भी चालू हो जाते है , लेकिन हम यदि अपनी कंपनी के लिए कोई वस्तु खरीद रहे है तो तब यह ध्यान रखे कि हम उक्त वस्तु या गिफ्ट का बिल कंपनी के नाम से बनवाये और उसमे अपने कंपनी का जीएसटी नंबर जरूर डलवाये , जिससे कि हमें उसका इनपुट क्रेडिट मिल सके।
अब लोकल मार्किट से खरीदने पर ज्यादातर दुकानदार उक्त सेल को B to C के अंतर्गत सेल दिखा कर रिटर्न फाइल कर देते है , जिससे हमें उसका इनपुट क्रेडिट नहीं मिल पता है। इसलिए हमेसा उस दूकान से सामान ख़रीदे जो कि उपरोक्त बिक्री को B to B के अंतर्गत बिक्री दिखा कर रिटर्न फाइल करे।
यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते है तो यह अच्छा होगा कि आप एक उपरोक्त साइट पर पहले से ही एक Business Account बना कर रख लेवे। जिससे आपको ख़रीदे गए माल का इनपुट क्रेडिट आसानी से मिल सके।
अब यदि आप Amazon.in पर खरीदारी करना चाहते है तो उस पर सबसे पहले अपना Business Account बना लेवे।
Amazon पर अपना Business Account कैसे बनाये
इसके लिए आप https://www.amazon.in/ पर जाये , वह पर आपको -
Hello, sign in - Accounts & Lists लिखा हुआ मिलेगा , आप इस पर क्लिक करे।
यहाँ पर आपको New Customer ? Start here लिखा हुआ मिलेगा। अब आप यहाँ पर क्लिक करे। इसके बाद निम्न विंडो खुलेगी -
आपको यहाँ पर बिज़नेस अकाउंट खोलने का एक लिंक मिलेगा , जैसा कि चित्र में आप देख सकते है , यहाँ एक जगह लिखा हुआ आ रहा है - Create a free Business accounts आप यहाँ क्लिक करे , अब आपको निचे दिया गया Amazon Business का लिंक खुल जायेगा।
यहाँ पर आपसे आपका E-mail Address माँगा जायेगा , आप यहाँ पर वो ई -मेल एड्रेस देंगे जिससे आपको भविष्य में इस अमेज़न एकाउंट्स से वार्तालाप करना है , क्योकि इस ईमेल पर आपका बिज़नेस अकाउंट रजिस्टरड हो जायेगा और इसको आप भविष्य में चेंज नहीं कर पाएंगे।
अब जैसे ही आपने ईमेल एड्रेस डाला , फिर अगले विंडो में आपसे आपका नाम और उक्त अकाउंट का पासवर्ड क्रिएट करने को कहेगा।
यहाँ पर आप प्रोप्राइटर , डायरेक्टर का या फिर उस व्यक्ति का नाम लिखेंगे जिससे अमेजॉन को यह पता चले की संपर्क किससे करना है , या फिर इस अकाउंट पर स्वामित्र किसका है।
साथ में अपना रजिस्टर्ड ई - मेल डालना है फिर उसके बाद आप अपना पासवर्ड क्रिएट करे। पासवर्ड कम से कम 6 character का रखे।
पूरी डिटेल भरने के बाद आप इसे सबमिट कर देवे , सबमिट करने के लिए Next Step बटन को दबाये।
यहाँ पर कभी - कभी अमेज़ॉन कुछ पॅजल भी देता है , जिसे आपको सोल्वे करना होता है।
इसके पश्चात आपसे कंपनी का पैन कार्ड और जीएसटी डिटेल माँगा जाता है , आपको अपना पैन कार्ड और जीएसटी सर्टिफिकेट को अपलोड करना पड़ता है।
इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मेल जाता है , जिसे क्लिक कर के आपको वेरिफाई करना होता है।
अब आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कम्पलीट हो जाता है , अब आपको वेट करना है अमेजॉन के मेल का। जिसमे आपके अकाउंट के एक्टिव की जाने की सूचना दी जाती है। जिसे थोड़ी वेरिफिकेसन करने के बाद ऐमज़ॉन आपको भेजता है , और इसके साथ ही आपका अकाउंट चालू हो जाता है।
अपना अकाउंट चालु होने के बाद आप सबसे पहले Amazon Prime पर की सदस्यता ले लीजिये -
अमेज़न प्राइम की सदस्यता लेने के लिए क्लिक करे - Join Amazon Prime
Amazon Prime के सदस्य बनने के पश्चात आपके आर्डर किये हुए सामान की डिलीवरी फ़ास्ट हो जाएगी , लगभग 1 दिन के अंदर ही आप के प्रोडक्ट की डिलीवरी हो जाती है। और साथ ही आपको आपके प्रोडक्ट पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलना चालू हो जाता है।
ऐमज़ॉन प्राइम की मेम्बरशिप रु 125 प्रति माह से चालू हो जाती है , इसके बाद अन्य सुविधाओं के साथ ही इसकी कीमत बढ़ती रहती है।
अब आप आसानी से अपने गिफ्ट आइटम का आर्डर दे सकते है।
इस दिवाली आपके स्टाफ के लिए कुछ चुने हुए गिफ्ट आइटम हो सकते है -
truTRTL Smart Manual 4.5L Air Fryer for Home | Healthy cooking with upto 90% less Oil | 1400 Watt | Temp Control & Time setting Knobs | Bake, Roast, Air Fry, Grill, Re-heat | Glossy Black
FUMATO 500W Electric Rice Cooker with Single Pot-1.5L | 3-in-1 Electric Cooker, Boiler & Steamer | Aluminum Pot, Keep Warm Function, Cool Touch Body, Includes Measuring Cup | 1 Year Warranty- Purple
Fastrack New Astor Fs1 Pro Smartwatch|Large Super Amoled Display(1.97") Aod|Nextgen Chipset Lag Free&Fast Experience|Functional Crown|Singlesync Bt Calling|100+ Sports Modes&Watchfaces|Ip68,Black
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें