मोबाइल एप्प से लोन लेने के खतरे ( fraudulent activity by mobile loan app)

आजकल ऐसे मोबाइल एप्प की बाढ आ गई है , जिसके द्वारा छोटे- छोटे पर्सनल लोन दिए जा रहे है। और उसके बदले ये कम्पनिया अपनी शर्तो पर आपसे ब्याज और अन्य चार्जेस वसुलती है, एक बार यदि आप इनके चगुंल मे फस गये तो आपके पास आत्म हत्या करना ही एकमात्र विकल्प बचेगा।

समस्या यह है कि सरकार की कन्ट्रोलिगं सिर्फ कागज़ मे ही दिखती है, और कानून के पेचीदगी से ये कम्पनिया कई ऐसे रास्ते निकाल लेते है, जिससे ये आप को लुट भी ले  और आप किसी से कोई सहायता भी न मागं सके।

Loan App


मोबाइल ऐप्स से लोन लेते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए और धमकियों से निपटने के लिए ये कुछ उपाय हैं:

 * विश्वसनीय ऐप्स का चयन करें:

   * केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें, वैसे विश्वास करने योग्य केवल सरकारी बैक है, लेकिन वहां पर आपको पर्सनल लोन नही मिलेगा, अतः यदि आपको नितांत आवश्यक हो और कही और से कोई उम्मीद न हो तभी ऐप्स स्टोर से डाउनलोड करे।

   * ऐप की रेटिंग और समीक्षाएँ ध्यान से पढ़ें।

कई भाई बन्धु ऐसे भी है जो इनके धोखा धडी का शिकार बनने के बाद इन एप्प की समिक्षा मे उसका उल्लेख करते है, और अन्य को इसके प्रति आगाह करते है,  इसलिए लोन लेने से पहले इनकी रेटिंग और समीक्षाऍ जरुर पढे। 


   * कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल जांचें।

कम्पनी वाकई रिजर्व बैंक से अनुबंधित है या नही, कम्पनी का मैनेजमेंट कैसा है, उसके विरुद्ध धोखा धडी के कितने केस चल रहे है। इन सबकी जाचॅ पड़ताल अच्छी तरीके से कर लेवे। 

 * शर्तों को ध्यान से पढ़ें:

आम तौर पर ये कम्पनिया अपने शर्तो को डिस्प्ले नही करती है, वो सिर्फ एक लिंक दे देते है, और उसे एक्सेप्ट करने को कहते है, आप जब उक्त लिकं को क्लिक करोगे तब वह खुलता है 20-25 पेज के डाक्यूमेंट के रुप मे, और एकदम बारीक लिखावट मे  । जाहिर है, आप उसे पढेंगे नही और चुपचाप एक्सेप्ट कर के आगे बढ जायेगे।  ये कम्पनीया यही तो चाहती है।  आप ऐसा न करे,  आप जब इसको पढेगे तब इसमे तमाम ऐसी बाते लिखी होगी जिसको पढने के बाद आप लोन लेने से मना कर दे। 

    * लोन समझौते की सभी शर्तें, ब्याज दर, शुल्क और पुनर्भुगतान की अवधि को ध्यान से पढ़ें।

याद रखे,  सभी शर्तो को पढना जरुरी भी है और आपका अधिकार भी है, इसलिए इनके सभी शर्तो को ध्यान से पढे , और इनके धोखा से बचने का उपाय पहले से कर लेवे। 

   * किसी भी संदेह के मामले में, किसी वकील से सलाह लें।

जाहिर सी बात है एक सामान्य आदमी, छोटे-छोटे लोन के लिए वकील के पास नही जायेगे  , लेकिन ये कम्पनिया जिस तरह से कानून की कमीयो का सहारा लेकर आपको धमकाती है, उसका उपाय इन वकील भाईयो के पास होता है, इसलिए इनका सहयोग लेना समझदारी है।

 * व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से सावधान रहें:

आप जैसे ही इन कम्पनियो के एप्प को डाउनलोड करेंगे, वैसे ही ये एप्प आपसे आपका लोकेशन शेयर करने का विकल्प पर आपसे सहमती देने को कहेगी, आप अपने लोकेशन शेयर करने के विकल्प पर यस कर देते है, उसके बाद इन कम्पनीयो के पास आपके मोबाइल का सारा डाटा आ जाता है,  यदि किसी भी महीने मे आप उनका EMI का भुगतान नही करते है, तो अगले दिन से वे आपके सारे दोस्तो , रिस्तेदारो को फोन कर के आपको बदनाम करने की धमकी देना शुरु कर देते है। 

इसलिए-

   * केवल आवश्यक जानकारी ही साझा करें।

   * संवेदनशील जानकारी जैसे कि पासवर्ड या बैंक खाता विवरण साझा न करें।

 * अतिरिक्त शुल्क से सावधान रहें:

   * ये ऐप्स छिपे हुए शुल्क या दंड लगाते है, आप इनसे सतर्क रहे और सावधान रहे।

   * सभी शुल्कों के बारे में स्पष्ट रूप से पूछें। और जवाब न मिलने पर कम्पलेन करे। 

* अपनी ईएमआई को समय रहते भुगतान करे-

इनकी मनमानी तब अनियन्त्रित हो जाती है  जब आपका कोई ईएमआई का भुगतान नही हो पाता है,  उसके बाद इनका आटोमेटिक फोन आपको हर मिनट फोन कर के परेशान करना चालू कर देते है, इनके लोन रिकवरी के एजेंट आपको रोजाना फोन पर धमकीया देना चालू कर देगे, और दो दिन के बाद से आपके घर पर रोजाना आ कर धमकी देना चालू कर देगे।  और सबसे नुकसान दायक ये होता है कि जब तक आप ईएमआई का भुगतान नही कर देते, तब तक हर तीसरे दिन आपके बैंक खाते मे ईएमआई डेबिट होना शुरु हो जायेगा,  इसका मतलब है कि हर तीसरे दिन आपके खाते मे ईएमआई बाउन्स चार्ज डेबिट होगा। यह चार्ज लगभग रु 1,000/- तक होता है , यह चार्ज हर तीसरे दिन आपके बैंक खाते मे लगना चालू हो जाता है  , वैसे यह चार्ज तो आपका बैंक आपसे ईएमआई बाउन्स का लेती है।  लेकिन इतना ही चार्ज आपको लोन देने वाली कम्पनी भी आपसे लेती है। अब सोचिए कि यदि आपने एक महीने तक ईएमआई का भुगतान नही किया तो रु 10,000/-+जीएसटी आपके बैंक मे डेबिट हो जायेगा और इतना ही आपको लोन देने वाली कम्पनी भी चार्ज करेगी।  और बार-बार ईएमआई बाउन्स होने पर आपका सिबिल स्कोर वहाॅ पहुंच जाएगा, जहा से आपको कोई बैंक लोन नही देगी। 

 * धमकियों के मामले में:

   * धमकी भरे संदेशों या कॉलों को रिकॉर्ड करें।

   * पुलिस में शिकायत दर्ज करें।

   * साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।

   * उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करें।

ध्यान रखने योग्य अन्य बातें:

 * अधिक ब्याज दरों से सावधान रहें:

   * यदि ब्याज दर बहुत अधिक लग रही है, तो यह एक खतरे की निशानी हो सकता है।

 * अतिरिक्त सुविधाओं से सावधान रहें:

   * कुछ ऐप्स अतिरिक्त सुविधाएं जैसे बीमा या निवेश प्रदान कर सकते हैं, लेकिन ये हमेशा आवश्यक नहीं होते हैं।

 * अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करें:

   * लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर की जांच करें।

 * अपने खर्चों का बजट बनाएं:

   * सुनिश्चित करें कि आप लोन की किस्तों का भुगतान करने में सक्षम होंगे।

निष्कर्ष:

मोबाइल ऐप्स से लोन लेते समय सावधान रहना बहुत जरूरी है। उपरोक्त सुझावों का पालन करके आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए:

 * साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930

 * उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण: आपके राज्य का उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

आयकर के अंतर्गत - नकद लेनदेन की सीमा और दंड - विधान - Cash Transaction Limit under Income Tax Act