जी. एस. टी के अनुसार सभी Registered Dealer को अपने मुख्य व्यापार की जगह पर अपने सभी वयावसायीक रिकार्ड रखने चाहिए, वयावसायीक रिकार्ड रखने का उत्तर दायित्व निम्न व्यक्तियो का है:- 1. व्यवसाय के मालिक / warehouse या गोदाम का देखभाल करने वाला | २. प्रत्येक Transporter का| ३. जिस कंपनी का Turnover पिछले वित्तिय वर्ष में 2 करोड़ से ऊपर है , उस व्यक्ति / कंपनी को अपना खाताबही किसी Chattered Accountant या Cost Accountant से आडिट करवाना जरुरी है | जी . एस . टी . के अनुसार हमें कौन सा रिकार्ड रखना जरुरी है : - प्रत्येक रजिस्टर्ड व्यापारी काम निम्न रिकार्ड रखने जरुरी है | 1. माल के उत्पादन का रिकॉर्ड | 2. माल के फैक्टरी में या गोदाम मे आने व जाने का रिकार्ड | 3. शेष माल का रिकार्ड | 4. आगम कर ( Input Tax) के क्रेडिट का रिकॉर्ड ( Electronic Credit Ledger) | 5. निर्गत कर (Output Tax) का रिकार्ड, उसकी देनदारी का रिकार्ड एवं भुगतान किये जा चुके कर का रिकार्ड (Electronic Liability and Electronic Cash Leadger) | 6. माल के खरीद व ब