भविष्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपाजिट एक अच्छा स्रोत है क्योकि इसमें काम रिस्क के साथ - साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। इसके अलावा जरुरत पड़ने पर फिक्स्ड डिपाजिट को तोड़कर आसानी से अपना पैसा वापस निकाला ( निकाशी) की जा सकती है। फिक्स्ड डिपाजिट तोड़ने पर निर्धारित दर से कुछ कम ब्याज हमें मिलता है। आज यहाँ पर हम कुछ बैंक की ऐसी फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के बारे में बता रहे है जो कि 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज देती है। Equitas Small Finance Bank Limited - इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड - यह बैंक 12 महीने से 18 महीने वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 8. 50 फीसदी की दर से ब्याज देता है। जबकि , 18 महीने से ज्यादा और 24 महीने से कम वाली फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर ग्राहकों को 8 . 75 फीसदी की सालाना ब्याज मिलती है। इसके आलावा २ साल से ३ साल की समयावधि वाली फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर बैंक ग्राहकों को 8. 80 फीसदी की दर से ब्याज देता है। बैंक द्वारा सामान्य फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम पर दी जाने वाली यह सबसे ऊँची ब्याज दर है। इसके आलावा वरिष्ठ नागरिको को बैंक 0. 75 फीसदी ब्या