सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एकाउंटेंट कैसे बने ( Accountant kaise bane)

एकाउंटेंट बनने के लिए आपको कुछ खास योग्यताएं और कौशल हासिल करने होंगे। यहां एक विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया है:

1. एकाउंटेंट के लिए शिक्षा -

 * 12वीं कक्षा: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। हालांकि, अन्य स्ट्रीम से भी आप अकाउंटेंट बन सकते हैं लेकिन आपको कुछ अतिरिक्त कोर्स करने पड़ सकते हैं।

 * स्नातक की डिग्री: कॉमर्स, अकाउंटेंसी, या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री होना बेहतर होता है। यह आपको अकाउंटिंग के बुनियादी सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने में मदद करेगा।

वैसे देखा जाए तो एकाउंटिंग का कार्य अब एक कौशल के रूप मे देखा जाता है, आप के पास डीग्री के साथ कार्य का अनुभव भी होना नितांत आवश्यक है,  यह एक निरन्तर सिखने की प्रकिया है, जो कभी पूर्ण नही होती। 

एकाउंटेंट की कार्य प्रणाली जानने के लिए क्लिक कीजिए-

अकाउंटेंट और एकाउंटेंसी

एकाउंटेंट का कार्य अब काफी विस्तृत हो चुका है, इसलिए समय की मांग के अनुसार अब इसके लिए कई प्रोफेशनल कोर्स भी किये जाते है। 

इसके लिए जो प्रमुख प्रोफेशनल कोर्स है वो निम्न है-

 एक एकाउंटेंट के लिए प्रोफेशनल कोर्स:

   * चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA): 

यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्स है। इसे करने के लिए आपको CA फाउंडेशन, इंटर और फाइनल तीनों लेवल पास करने होते हैं।  सीए कोर्स मुख्य रूप से वित्त, लेखा-परीक्षा और कराधान पर केन्द्रित है। सीए को व्यक्तिगत, व्यावसाय, और संगठन के लिए  

  * कॉस्ट अकाउंटेंट (CMA): 

यह कोर्स उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लागत लेखांकन में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं।

   * कंपनी सचिव (CS): 

यह कोर्स कॉर्पोरेट मामलों में विशेषज्ञ बनने के लिए किया जाता है।


उपरोक्त कोर्स एकाउंटिंग फिल्ड के मुख्य कोर्स है , ये भारतीय संसद के द्वारा अधिकृत सम्मानित संस्थाओ के द्वारा सन्चालित कोर्स है।


उपरोक्त के अतिरिक्त की अन्य कोर्स भी है जिन्हे आप कर सकते है-

1> CPA (Certified Public Accountant)-

CPA बनने के लिए आपको AICPA ( American Institute of Certified Public Accountant) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है,  इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात आप अन्तरराष्ट्रीय स्तर के एकाउंटेंट बन जाते है दुसरे शब्दो मे कहे तो आप एकाउंटिंग , वित्त और लेखा परीक्षण मे विशेषज्ञ बन जाते है। 

2> CMA ( Cost and Management Accountant)

CMA की डीग्री आपको लागत लेखांकन और प्रबंधन लेखांकन मे विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह डिग्री लेने के लिए आपको  IMA (Institute of Management Accountants) द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस कोर्स को करने के बाद आपको लागत नियंत्रण में विशेषज्ञता हाशिल हो जाएगी। 

3> CFP (Certified Financial Planner)

CFP बनने के लिए आपको CFP Board द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप वित्तीय योजना और निवेश के क्षेत्र में  विशेषज्ञता हाशिल हो जाएगी। 

4> ACCA (Association of Chartered Certified Accountants):

ACCA एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन है जो आपको अकाउंटिंग, वित्त और लेखा परीक्षा में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह CA के समान है, लेकिन यह भारत तक ही सीमित नहीं है। ACCA बनने के लिए आपको ACCA द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

एक अकाउंटेंट बनने के लिए आपके पास निम्न गुड़ भी होने आवश्यक है -

 * गणित और संख्यात्मक कौशल

अकाउंटिंग में संख्याओं के साथ काम करना होता है इसलिए आपके पास मजबूत गणितीय कौशल होना जरूरी है।

 * विश्लेषणात्मक कौशल: 

डेटा का विश्लेषण करने और उसका अर्थ निकालने की क्षमता होना जरूरी है।

 * संचार कौशल: 

ग्राहकों और सहकर्मियों के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता होना जरूरी है।

 * कंप्यूटर कौशल: 

MS Excel, Tally, और अन्य अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना जरूरी है।

3. अनुभव:

 * इंटर्नशिप: 

अकाउंटिंग फर्म में इंटर्नशिप करके आप व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

 * आर्टिकलशिप: 

CA कोर्स करने के दौरान आपको आर्टिकलशिप करनी होती है, जिसमें आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ काम करते हैं।

4. अन्य योग्यताएं:

 * धैर्य: अकाउंटिंग में धैर्य और लगन की आवश्यकता होती है।

 * सटीकता: आपको संख्याओं के साथ सटीक होना होगा।

 * समय प्रबंधन: आपको समय का प्रबंधन करना आना चाहिए क्योंकि अकाउंटिंग में समय सीमाएं होती हैं।

एकाउंटेंट बनने के फायदे:

 * अच्छी नौकरी के अवसर: अकाउंटेंट की मांग हमेशा रहती है।

 * अच्छा वेतन: अकाउंटेंट्स को अच्छा वेतन मिलता है।

 * कैरियर ग्रोथ: आप अपने करियर में ऊंचे पदों तक पहुंच सकते हैं।

 * समाज में सम्मान: अकाउंटेंट्स को समाज में सम्मान मिलता है।

कहां से करें पढ़ाई:

 * कॉलेज और विश्वविद्यालय: आप किसी अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय से कॉमर्स या अकाउंटेंसी में स्नातक की डिग्री कर सकते हैं।

 * प्रोफेशनल संस्थान: आप ICAI, ICWAI, या ICSI जैसे प्रोफेशनल संस्थानों से प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं।

 * ऑनलाइन कोर्स: आप कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अकाउंटिंग के कोर्स कर सकते हैं।

अतिरिक्त सुझाव:

 * अपने ज्ञान को अपडेट रखें: अकाउंटिंग के क्षेत्र में लगातार बदलाव होते रहते हैं इसलिए आपको अपने ज्ञान को अपडेट रखना चाहिए।

 * नेटवर्किंग: अन्य अकाउंटेंट्स के साथ नेटवर्किंग करें।

 * अपने कौशल को विकसित करें: नए कौशल सीखते रहें।

अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

इस विषय से संबंधित और पोस्ट-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो,  आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। हम यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके, और इस कड़ी मे पहला नाम है- 1. BankSathi App- इस एप्प मे आपको आमदनी करने के लिए कई तरीके मिलते है, और हाॅ, प्रोडक्ट वो है, जो सबके लिए आवश्यक हो। जैसे- बैंक खाता खोलना-   इस एप्प के माध्यम से आप किसी का भी बैंक खाता कई नामी बैंक मे खोलवा सकते है। और बैंक खाता खोलने के बदले मे आकर्षण कमीशन कमा सकते है , इस एप्प को ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे- BankSathi   क्रेडिट कार्ड बनवाना-   आज क्रेडिट कार्ड हम सब की जरूरत बन गए है, आप इस एप्प के माध्यम से किसी का भी credit card मिनटो मे बना सकते है, इसके अलावा अन्य बहुत से कार्य आप अपना और अपने कस्टमर का मिनटो मे कर के आकर्षण कमीश

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए लिखने का हुनर है या फिर ऐसा कोई टैलेंट है जिसे आप दुनिया तक लिख कर पहुँचाना चाहते हैं,  तो ब्लॉगिंग अच्छा विकल्प है | अच्छी बात यह है कि ब्लॉगिंग घर बैठे कमाई का जरिया भी बन सकता है |  ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करें?  - (How to Start Blogging) ब्लॉगिंग को डिजिटल डायरी भी कहा जाता है, जहॉ  आप कुछ भी लिख सकते हैं, अपने आइडियाज और इंनोवशन्स शेयर कर सकते हैं | आप ' Wordpress', 'Blogspot', 'Wix ','Medium ' और  'Weebly ' जैसे कंटेंट मैनेजमेंट साइट्स या प्लेटफार्म से मुफ्त ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं | आप ब्लागिंग की शुरुआत गूगल के blogger.com से कर सकते है , इसके लिए आपको बस इक E-mail account की जरुरत होती है , आप अपने गूगल अकाउंट के App बॉक्स में serch करेंगे तो आपको यह आइकॉन दिख जायेगा -  बस आप इस पर  क्लिक करे और अपना ब्लॉग लिखना शुरू करे। वैसे ब्लॉगर को यदि आप कैरियर की तरह चुनते है , और इसमें अपना समय और श्रम देते है तब जाकर आप इससे आमदनी कर सकते

मोबाइल एप्प के जरिये आमदनी (Income from Mobile App)

आज का जमाना मोबाइल का है , यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है , आज हमारे जीवन के हर कार्य के लिए हमें मोबाइल की जरुरत पड़ती है , चाहे वह जरुरत छोटी हो या बड़ी।   बैंक में खाता  खोलना हो , पैसे का लेनदेन करना है , गैस सिलिंडर बुक करना हो , अपने लिए कपडे लेने हो , घर का राशन लेना हो हर कार्य आप मोबाइल से कर सकते है।  फिर यह मोबाइल आप को आमदनी से महरूम रखे , यह कैसे हो सकता है ?, जी हाँ दोस्तों , आप मोबाइल से आमदनी भी कर सकते है , आज आप के लिए आमदनी कराने के लिए ढेरो एप्प मौजूद है , कुछ तो ऐसे भी है जिसका आप रोजाना इस्तेमाल करते है परन्तु आज तक आप नहीं जानते की उससे कमाई कैसे करे , त्वरित आमदनी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें- मोबाइल से आमदनी कैसे करे तो अब हम कुछ ऐसे ही अन्य अप्प के बारे में जानते है जिससे हम विभिन्न माध्यमों से घर बैठे आमदनी कर सकते है -  Quora App से आमदनी  -  Quora का इस्तेमाल अधिकांश लगभग सभी ब्लोगर द्वारा अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए किया जाता है, इस माध्यम से आपका लेखन कौशल भी निखरता है। आप की एक पहचान बनती है। अभी Quora पर हिन्दी में लेख लिख कर पैसे कमाने क