सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फिनटेक कंपनी किसे कह्ते है ( FINTECH COMPANY)

आज के दौर मे मोबाइल के द्वारा हम विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है, तमाम तरह के बिल भुगतान से लेकर कर्ज की सुविधा तक।

ये सारी सुविधाए हमे दिलाती है - फिनटेक कम्पनी

फिनटेक यानी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी। ये ऐसी कंपनियां हैं जो पारंपरिक वित्तीय सेवाओं में तकनीक अर्थार्थ इन्टरनेट , मोबाइल व अन्य साफ्टवेयर का इस्तेमाल करके उन्हें ज्यादा आसान, तेज़ और किफायती बनाती हैं।

फिनटेक कम्पनीयो के उत्पाद और सेवाओ का दायरा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है , यही कारण है कि आज देश मे 9000 से ज्यादा फिनटेक कम्पनियाँ मौजूद है।

उदाहरण के लिए:

 * डिजिटल पेमेंट्स: Google Pay, PhonePe

 * ऑनलाइन लोन: कई स्टार्टअप्स

 * वित्तीय सलाहकार ऐप्स: कई निवेश ऐप्स

Fintech company


फिनटेक कंपनी कैसे बनी?

 * आइडिया: 

एक ऐसा वित्तीय समस्या का हल ढूंढना जिसके लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके।

 * टीम: 

डेवलपर्स, डिजाइनर्स, बिजनेस स्ट्रेटजी एक्सपर्ट्स इकट्ठा करना।

 * फंडिंग: 

एंजल्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स या खुद का पैसा लगाकर।

 * प्रोडक्ट डेवलपमेंट: 

आइडिया को एक काम करने वाले प्रोडक्ट में बदलना।

 * लॉन्च: 

मार्केट में प्रोडक्ट लाना और यूजर्स को आकर्षित करना।

फिनटेक कंपनी के लिए लीगल कंप्लायंस

भारत में फिनटेक कंपनियों को कई नियमों का पालन करना होता है, जैसे:

 * RBI: 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम, खासकर पेमेंट्स और लेंडिंग से जुड़े।

 * SEBI: 

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के नियम, अगर कंपनी निवेश से जुड़ी सेवाएं देती है।

 * MCA: 

मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के कंपनी एक्ट के नियम।

 * डेटा प्रोटेक्शन: 

व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के नियम।

 * अन्य: 

साइबर सिक्योरिटी, कंज्यूमर प्रोटेक्शन आदि से जुड़े नियम।

क्यों जरूरी है लीगल कंप्लायंस?

 * विश्वास: 

यूजर्स को कंपनी पर भरोसा दिलाना।

 * जुर्माना से बचना: 

नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लग सकता है।

 * लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस: 

नियमों का पालन करके ही कंपनी लंबे समय तक चल सकती है।

ध्यान रखने वाली बातें:

 * फिनटेक का नियमन लगातार बदलता रहता है, इसलिए हमेशा अपडेट रहें।

 * एक अच्छे वकील से सलाह लें जो फिनटेक के नियमों से वाकिफ हो।

 * अपनी कंपनी को रजिस्टर करते समय सभी आवश्यक लाइसेंस और परमिट ले लें।

अधिक जानकारी के लिए:

 * RBI की वेबसाइट: RBI की वेबसाइट पर फिनटेक से जुड़े सभी नियम और दिशानिर्देश मिल जाएंगे।

 * वकील: एक अच्छे वकील से सलाह लेना सबसे अच्छा तरीका है।

 * फिनटेक इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स: फिनटेक इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों से बात करके आप ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है और इसे कानूनी सलाह नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले एक वकील से सलाह जरूर लें।

क्या आप फिनटेक कंपनी शुरू करने के बारे में अधिक जानना चाहते हैं?


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो,  आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। हम यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके, और इस कड़ी मे पहला नाम है- 1. BankSathi App- इस एप्प मे आपको आमदनी करने के लिए कई तरीके मिलते है, और हाॅ, प्रोडक्ट वो है, जो सबके लिए आवश्यक हो। जैसे- बैंक खाता खोलना-   इस एप्प के माध्यम से आप किसी का भी बैंक खाता कई नामी बैंक मे खोलवा सकते है। और बैंक खाता खोलने के बदले मे आकर्षण कमीशन कमा सकते है , इस एप्प को ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे- BankSathi   क्रेडिट कार्ड बनवाना-   आज क्रेडिट कार्ड हम सब की जरूरत बन गए है, आप इस एप्प के माध्यम से किसी का भी credit card मिनटो मे बना सकते है, इसके अलावा अन्य बहुत से कार्य आप अपना और अपने कस्टमर का मिनटो मे कर के आकर्षण कमीश

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए लिखने का हुनर है या फिर ऐसा कोई टैलेंट है जिसे आप दुनिया तक लिख कर पहुँचाना चाहते हैं,  तो ब्लॉगिंग अच्छा विकल्प है | अच्छी बात यह है कि ब्लॉगिंग घर बैठे कमाई का जरिया भी बन सकता है |  ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करें?  - (How to Start Blogging) ब्लॉगिंग को डिजिटल डायरी भी कहा जाता है, जहॉ  आप कुछ भी लिख सकते हैं, अपने आइडियाज और इंनोवशन्स शेयर कर सकते हैं | आप ' Wordpress', 'Blogspot', 'Wix ','Medium ' और  'Weebly ' जैसे कंटेंट मैनेजमेंट साइट्स या प्लेटफार्म से मुफ्त ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं | आप ब्लागिंग की शुरुआत गूगल के blogger.com से कर सकते है , इसके लिए आपको बस इक E-mail account की जरुरत होती है , आप अपने गूगल अकाउंट के App बॉक्स में serch करेंगे तो आपको यह आइकॉन दिख जायेगा -  बस आप इस पर  क्लिक करे और अपना ब्लॉग लिखना शुरू करे। वैसे ब्लॉगर को यदि आप कैरियर की तरह चुनते है , और इसमें अपना समय और श्रम देते है तब जाकर आप इससे आमदनी कर सकते

मोबाइल एप्प के जरिये आमदनी (Income from Mobile App)

आज का जमाना मोबाइल का है , यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है , आज हमारे जीवन के हर कार्य के लिए हमें मोबाइल की जरुरत पड़ती है , चाहे वह जरुरत छोटी हो या बड़ी।   बैंक में खाता  खोलना हो , पैसे का लेनदेन करना है , गैस सिलिंडर बुक करना हो , अपने लिए कपडे लेने हो , घर का राशन लेना हो हर कार्य आप मोबाइल से कर सकते है।  फिर यह मोबाइल आप को आमदनी से महरूम रखे , यह कैसे हो सकता है ?, जी हाँ दोस्तों , आप मोबाइल से आमदनी भी कर सकते है , आज आप के लिए आमदनी कराने के लिए ढेरो एप्प मौजूद है , कुछ तो ऐसे भी है जिसका आप रोजाना इस्तेमाल करते है परन्तु आज तक आप नहीं जानते की उससे कमाई कैसे करे , त्वरित आमदनी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें- मोबाइल से आमदनी कैसे करे तो अब हम कुछ ऐसे ही अन्य अप्प के बारे में जानते है जिससे हम विभिन्न माध्यमों से घर बैठे आमदनी कर सकते है -  Quora App से आमदनी  -  Quora का इस्तेमाल अधिकांश लगभग सभी ब्लोगर द्वारा अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए किया जाता है, इस माध्यम से आपका लेखन कौशल भी निखरता है। आप की एक पहचान बनती है। अभी Quora पर हिन्दी में लेख लिख कर पैसे कमाने क