मोबाइल से निः शुल्क इनवॉइस कैसे बनाये ? (Make invoice using mobile)

आज के दौर में प्रत्येक कस्टमर खरीदारी करने के पश्चात दुकानदार से इनवॉइस की मांग करता है , बड़े दुकानदार अपने स्टोर में कंप्यूटर से आसानी से इनवॉइस बना कर कस्टमर को दे देते है , पर छोटे दुकानदारों के पास कंप्यूटर नहीं होने के कारण इनवॉइस जारी करने में असमर्थ होते है , इस कारण वो हाथ से लिखा हुआ इनवॉइस कस्टमर को देते है , जिसके कारण कई मानवीय गलतियों की सम्भावना बनी रहती है , दूसरे अपने रोज के कारोबार का , कस्टमर का डाटा रखने के लिए दुकानदार को और समय देना पड़ता है , फिर भी प्रॉपर एकाउंटिंग नहीं हो पाती है। 

इसके कारण हर दुकानदार , सेवाकर्ता यह सोचता है कि काश कोई ऐसा एप्प हो जिससे वह मोबाईल से ही इनवॉइस भी बना ले और साथ ही साथ उसकी एकाउंटिंग भी हो जाय। 

इन समस्याओं को देखते हुए Vyapar App ने अपना मोबाइल वर्जन लांच किया है आप इसे मोबाइल के साथ ही कंप्यूटर पर भी चला सकते है। 

और इसमें फीचर भी इतने है , जो की आपको महंगे कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में भी नहीं मिलेंगे। 

यदि आप भी अपने कस्टमर की एकाउंटिंग मोबाइल पर रखना चाहते है और उनका इनवॉइस मोबाइल से बनाना चाहते है तो एक बार व्यापार एप्प  जरूर इस्तेमाल करे। 
इस एप्प  को डाउनलोड करने के लिए आप आगे दिए लिंक पर क्लिक करे - Vyapar App


Create Invoice with Mobile




Vyapar App को आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही परिस्थितियों में इस्तेमाल कर सकते हो , यदि आप यहाँ दिए हुए लिंक के माध्यम से या फिर मेरे रेफरल कोड - EE7XORY का इस्तेमाल करते है तो आपको 3 महीने का अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी और साथ ही आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पाएंगे , डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे - 

Vyapar App की खूबियाँ 

व्यापार एप्प आपके आवश्यकता के समस्त कार्य कर सकता है , आइये जानते है कि इसके द्वारा हम क्या कर सकते है -
  1. Billing - इसके द्वारा आप GST और Non-GST दोनों तरीको के बिल बना सकते है।  Estimate और Quotation जारी कर सकते है , इनवॉइस पर अपने फर्म का लोगो का इस्तेमाल कर सकते है। आप इनवॉइस का प्रिंट निकाल सकते है। 
  2. Inventory -  आप अपने स्टॉक को मैनेज कर सकते है , अपने स्टॉक के Serial Number, Batch Details और मॉल के Expiry Date और Expiry Alert  को मैनेज कर सकते है , रिपोर्ट देख सकते है। 
  3. Accounting - इस आसान सॉफ्टवेयर के द्वारा आप बड़े ही आसानी से , कम समय में अपने लेन -देन की एकाउंटिंग कर सकते है , जिसके द्वारा यह सॉफ्टवेयर आपको Ledger, Trial balance, Profit and Loss Account , Balance Sheet और Cash Flow Statement भी आसानी से जेनेरेट कर के देता है , यही नहीं इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप 40 से ज्यादा व्यवसाय सम्बन्धी रिपोर्ट देख सकते है। उसे मैनेज और ट्रैक कर सकते है। 
  4. GST Report - इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप आसानी से जी एस टी रिटर्न तैयार कर सकते है , यह सॉफ्टवेयर आपको GSTR-1, GSTR-2, GSTR-3B और GSTR-9 Return का डाटा सिर्फ एक क्लिक पर निकल के दे देता है। HSN के ऑटोमैटिक इस्तेमाल से यह कार्य काफी आसान हो जाता है। 
  5. E-Invoice Generation - अब आपको E-Invoice के लिए महंगे सॉफ्टवेयर पर आधारित नहीं होना पड़ेगा , आप यह कार्य आसानी से Vyapar App के द्वारा कर सकते है , जो की Automatic GST Portal पर Show भी हो जाता है।
  6. Online Store- आप इसके एप्प पर फ्री मे आनलाइन स्टोर भी खोल सकते है, यहाॅ पर आपको पहले से बना हुआ Temples मिलता है, जहाॅ पर आपको अपना डाटा फीड करना होता है  और अपने प्रोडक्ट के कैटलाॅग भी अपलोड करने होगे। बस आपका आनलाइन स्टोर बन के तैयार हो जायेगा। अब आप इसे अपने कस्टमर को शेयर कर के आनलाइन आर्डर ले सकते है।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

आयकर के अंतर्गत - नकद लेनदेन की सीमा और दंड - विधान - Cash Transaction Limit under Income Tax Act